`मोदी के खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल आग से खेलने के जैसा` । Misuse of CBI against Modi is like to play with fire

`मोदी के खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल आग से खेलने के जैसा`

`मोदी के खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल आग से खेलने के जैसा` कोलकाता : भाजपा ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस अगर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगियों के खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल करती है तो यह आग से खेलने के समान होगा और इसका उन पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद एम वेंकैया नायडू ने यहां कहा कि भाजपा कांग्रेस पार्टी को चेतावनी देती है कि अगर उसकी योजना गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगियों के खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल करने की है, तो यह आग से खेलने के समान होगा और उनके इस प्रयास का उलटा उन पर ही असर होगा। नायडू ने दावा किया कि 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की ओर से मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने से कांग्रेस परेशान है।

उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि देश में मोदी की लहर होने से कांग्रेस के लिए इसका मुकाबला कर पाना कठिन हो रहा है और अब वह गुजरात के मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों को बदनाम करने तथा फंसाने के लिए सीबीआई से उम्मीद कर रही है। नायडू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सीबीआई, आईबी और ईडी जैसी एजेंसियों के दुरूपयोग के लिए कुख्यात रही है।

उन्होंने कहा कि सीबीआई के आरोपपत्र दाखिल करने के बाद गुजरात कांग्रेस के महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी का नाम भी एजेंसी के आरोपपत्र में शामिल होगा। नायडू ने सवाल किया कि मिस्त्री को यह कैसे मालूम हुआ? क्या सीबीआई ने उन्हें यह कहा या कांग्रेस नेतृत्व सीबीआई को ऐसा करने के लिए कह रहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 4, 2013, 00:40

comments powered by Disqus