Last Updated: Monday, January 27, 2014, 21:35
कोलकाता : अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती समेत तृणमूल कांग्रेस के चार उम्मीदवारों और भाकपा के एक उम्मीदवार ने राज्यसभा चुनाव के लिए आज नामांकन भरा। राज्य से राज्यसभा की पांच सीटें अप्रैल में खाली होंगी जिसके लिए सात फरवरी को चुनाव कराये जायेंगे। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, चित्रकार जोगेन चौधरी, के डी सिंह और अहमद हसन ने बतौर तृणमूल उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव के लिए आज अपना नामांकन पत्र भरा। एसएफआई के महासचिव रितब्रत बनर्जी ने बतौर भाकपा उम्मीदवार राज्यसभा सीट के लिए अपना नामांकन भरा।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘मुझपर विश्वास जताने के लिए मैं ममता बनर्जी को धन्यवाद देता हूं। मैं उनकी और राज्य की जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। ’’ वह पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु और माकपा के कद्दावर नेता सुभाष चक्रवर्ती से नजदीकी के लिए जाने जाते रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘यह कोई राजनीतिक नहीं बल्कि व्यक्तिगत संबंध था।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, January 27, 2014, 21:35