Last Updated: Saturday, May 31, 2014, 13:32
एजल : मिजोरम की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए चुनाव आगामी 19 जून को होंगे। इस बात की जानकारी आज राज्य विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों ने दी।
राज्यसभा में मिजोरम के वर्तमान सदस्य लाल्हमिंग लियाना विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट से हैं और उनका कार्यकाल 18 जुलाई को पूरा हो रहा है। लियाना पहली बार वर्ष 2002 में चुने गए थे और अगली बार फिर एमएनएफ सरकार आने पर उन्हें 2008 में दोबारा चुना गया।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि नामांकन भरने की अंतिम तारीख 9 जून है। इन नामांकनों की जांच 10 जून को होगी और नामांकन वापस लेने की तारीख 12 जून है।
आयोग ने चुनाव के लिए विधानसभा सचिव नगुर्थानजुआला और अतिरिक्त सचिव एस आर जोखुमा को क्रमश: निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 31, 2014, 13:32