Last Updated: Sunday, February 9, 2014, 22:42
गोंदिया (महाराष्ट्र) : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज देश की बड़ी युवा आबादी को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने की जरूरत पर जोर दिया ताकि बदलाव की उसकी आकांक्षाओं को आगे ले जाया जा सके। गोंदिया एजुकेशन सोसाइटी के वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि देश की 40 फीसदी से ज्यादा आबादी 13-35 साल के आयु वर्ग में है।
राष्ट्रपति ने कहा, ‘साल 2030 तक, आज से 16 साल में, हम भारत में विश्व की सबसे बड़ी कामकाजी आबादी होंगे। एक नया युग लाने में सक्षम इस विशाल युवा शक्ति को निश्चित तौर पर शिक्षित एवं सशक्त होना चाहिए।’
उन्होंने कहा कि 15 और 59 साल की उम्र के बीच की कामकाजी आबादी का समानुपात बढ़ रहा है। 2011 और 2016 के बीच 6.35 करोड़ लोग इस समूह में शामिल हो सकते हैं। राष्ट्रपति ने छात्रों का आह्वान किया कि वे देश के विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और दिनोंदिन खुद को बेहतर बनाएं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 9, 2014, 22:42