मोदी ने महंगाई को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

मोदी ने महंगाई को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

मोदी ने महंगाई को लेकर कांग्रेस पर साधा निशानाजी मीडिया ब्यूरो
सुजानपुर (हिमाचल प्रदेश) : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में परिवर्तन रैली को संबोधित किया। महंगाई रोकने में विफलता के लिए कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को आड़े हाथों लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी किसानों के हितों की रक्षा करेगी। शिमला से करीब 200 किलोमीटर दूर हमीरपुर जिले में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, केंद्र सरकार ने 100 दिनों में महंगाई कम करने का वादा किया था। महंगाई कम हुई क्या? क्या कांग्रेस के किसी नेता के पास इसका जवाब है? पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के साथ आए मोदी हिमाचली टोपी पहने हुए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता आम आदमी की कोई परवाह नहीं करते।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा, जब अटलजी प्रधानमंत्री थे तब सेब उत्पादकों को अपने उत्पाद का लाभकारी मूल्य मिलता था। उन्होंने कहा, अब हिमाचल के सेब उत्पादकों को अच्छी कीमत नहीं मिल रही। लेकिन विदेश से आयातित सेब अच्छे दाम पर बिक रहे हैं।

राज्य में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों को लुभाने के प्रयास में मोदी ने कहा, यह योद्धाओं और शहीदों की भूमि है। मैं उन पूर्व सैनिकों का स्वागत करता हूं जिन्होंने भाजपा को अपनाया है। यह वह पार्टी है जहां सदस्यता नहीं होती, बल्कि रिश्ता बनता है। अपने भाषण में मोदी ने कहा कि 1.25 अरब की जनसंख्या वाले देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय जगह नहीं बना पाना दुख की बात है।

उन्होंने कहा, हमारे सैनिकों का सिर काटा जाता है। हमने कारगिल युद्ध में जवानों को देखा। मैंने उनकी बहादुरी देखी। वे शहादत के लिए तैयार हैं, लेकिन हमारे पड़ोसी हम पर दबाव बनाने से बाज नहीं आते।


-2014 का चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी
-वादे करने वालों को बहुत देखा है पर मैं आज इरादे लेकर आया हूं
-हमें विकास की नई उंचाईयों को छूना है
-2014 का चुनाव देश की जनता के सर्वांगीन विकास के लिए होगा
-2014 का चुनाव आम लोगों का चुनाव होगा
-भाजपा प्यार की खेती करती है
-जहर की खेती कौन करता है, देश जान चुका है
-कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया, कांग्रेस जहर की खेती करने में माहिर है
-सोनिया गांधी ने कहा, कुछ लोग जहर की खेती करते हैं,
-दिल्ली की सरकार 10 साल पीछे, यूपीए की सरकार आते ही सब बंद हो गया
-अमिताभ को गुजरात को प्रमोट करने पर लोगों को आपत्ति है
-चायवालों की बात करता हूं तो कुछ लोगों को गुस्सा आता है
-देश के नौजवानों को अवसर चाहिए
-कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी नहीं, वंशवादी पार्टी है
-टूरिज्म के विकास से नौजवानों को रोजगार मिलेगा
-टूरिज्म से लोगों की रोजी रोटी चलती है
-कांग्रेसियों का काला धन विदेशों में जमा है
-विदेश से काला धन लाकर वेतनभोगी कर्मियों को ईनाम देंगे क्योंकि वे इमानदारी से टेक्स भरते हैं
-विदेशों में काला धन वापस लाएंगे
-विदेशों के काला धन वापस लाने में सरकार को तकलीफ क्यों?
-कांग्रेस के सभी मंत्रियों पर कोई न कोई दाग है
-देश के पीएम को ऐसे सीएम दिखते हैं?
-कांग्रेस भ्रष्टाचार का जननी है
-विकास के लिए जज्बा चाहिए
-सरकार कहती है पैसे पेड़ पर नहीं उगते हैं, वीरभद्र जी के सेब के पेड़ों पर पैसे उगते हैं
-जो पीछे रह गए हैं उन्हें आगे लाना है
-पहाड़ों में पर्यटन का विकास करना है
-भारत सरकार में रेलवे का क्षेत्र उदासीन
-हिमाचल को अच्छा रेल नेटवर्क मिलना चाहिए
-भारत मां का कोई अंग दुर्बल नहीं रहना चाहिए
-देश में समान विकास करना है
-पिछले 60 सालों में जो हुआ 60 महीने में करेंगे
-हिमालय रेंज के लोगों के लिए अलग योजनाएं बनाएंगे
-सिर्फ भाषण देकर समस्याओं के सामाधान नहीं होता
-समस्याओं का समझकर ही समस्याओं का निदान निकाला जा सकता है
-पहाड़ी इलाकों की अलग समस्याएं हैं
-एक क्षेत्र का उपाय दूसरे क्षेत्र में काम नहीं आता है
-हमारा देश विविधताओं से भरा है
-देश के विकास के लिए नए तरह से सोचना होगा
-समस्याओं के सामाधान के लिए नए तरीके निकालने होंगे
-अब क्या हुआ जो बाहर से सेब मंगाते हैं
-कांग्रेस में देश की जनता से माफी मांगने की ताकत नहीं
-अटल जी से राज में सेब के अच्छे दाम मिलते थे
-कांग्रेस पार्टी किसी बात पर जवाब देने को तैयार नहीं
-कांग्रेस सरकार महंगाई का जिक्र क्यों नहीं करते?
-दुनिया के सामने आवाज उठाने की ताकत नहीं
-सवा सौ करोड़ के देश को दुनिया में गिनती नहीं
-पड़ोसी देश आपको दबाएं, आपको मंजूर है?
-मैंने जवानों का जज्बा देखा है
-लोगों को सुरक्षा का भरोसा नहीं-मोदी
-आपको कांग्रेस पर भरोसा है?
-सेना के जवानों को देश की सरकार पर भरोसा नहीं
-नौजवानों को रोजगार का भरोसा नहीं
-कुछ लोगों के लिए राजनीति व्यवसाय है हमारे लिए राजनीति राष्ट्रभक्ति का जरिया है-मोदी
-आप ने जो दिया उसके लिए कुछ करना चाहता हूं-मोदी
-हिमाचल के लोगों के बीच जिंदगी का अहम हिस्सा बिताया-मोदी
-कोई भी सरकार जनता जनार्दन के बिना नहीं चलता है-मोदी
-अटल जी हिमाचल को बहुत प्यार करते थे-मोदी
- यहीं से विदाई लेकर में गुजरात गया था-मोदी
- हिमाचल ने बहुत प्यार और सम्मान दिया है-मोदी
- भाजपा में मेंबरशिप नहीं रिलेशनशिप है-मोदी
- हिमाचल वीरों की भूमि है-मोदी
- हिमालय का बेटा जागता है तो ही देश चैन की नींद सोता है-मोदी
-भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह रैली को संबोधित कर रहे हैं।
- नरेंद्र मोदी को स्थानीय नेताओं ने सम्मानीत किया।
-स्थानीय नेताओं ने रैली को संबोधित किया।

First Published: Sunday, February 16, 2014, 13:58

comments powered by Disqus