Last Updated: Thursday, January 23, 2014, 00:47
ज़ी मीडिया ब्यूरो/प्रवीण कुमारवाराणसी : राजनीतिक दृष्टि से एक-दूसरे के धुर विरोधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का गुरुवार को आमना-सामना हो सकता है। सियासी नजरिये से संवेदनशील प्रदेश और सर्वाधिक लोकसभा सीट वाले उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में दोनों नेताओं की रैलियां गुरुवार को आयोजित होने जा रही है।
नरेंद्र मोदी जहां योगी आदित्यनाथ के इलाके गोरखपुर में अब तक की सबसे बड़ी रैली को संबोधित करेंगे, वहीं मुलायम वाराणसी में सपा की रैली को सम्बोधित करेंगे। सूत्र बताते हैं कि दोनों दिग्गज लगभग एक ही समय वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और करीब 40-40 मिनट वहां ठहरने की संभावना है।
मोदी गुजरात के गांधीनगर से करीब 11.30 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे और वहां से हेलीकाप्टर से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। उनका हवाई अड्डे पर करीब आधे घंटे से अधिक समय तक ठहरने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव करीब 11.15 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे। इनका भी करीब आधे घंटे से अधिक समय तक हवाई अड्डे पर रूकने का कार्यक्रम है।
माना जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री पद के भाजपा और सपा उम्मीदवारों की एक दूसरे से मुलाकात हो सकती है। हालांकि सपा सूत्रों ने दावा किया कि दोनों की मुलाकात शायद ही हो और यदि दोनों नेता आमने-सामने आ भी जाते हैं तो सामान्य शिष्टाचार के लिए अभिवादन के अतिरिक्त और कुछ नहीं होगा। भाजपा सूत्रों का कहना है कि शिष्टाचार के मामले में नरेंद्र मोदी का कोई जवाब नहीं है। यदि सपा अध्यक्ष से उनका सामना होता है तो वह पूरा सम्मान मुलायम सिंह यादव को देंगे।
First Published: Thursday, January 23, 2014, 00:42