Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 18:29

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर स्तरहीन भाषा का उपयोग किये जाने का आरोप लगाते हुए केन्द्रीय संसदीय कार्यमंत्री राजीव शुक्ला ने आज मोदी को सलाह दी कि वे अपने ही दल की नेता सुषमा स्वराज एवं अरुण जेटली से सीखें।
राजीव शुक्ला ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि मोदी अपने भाषणों में जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह एक वार्ड स्तर के पाषर्द की भाषा हो सकती है। उन्होंने कहा कि मोदी को सुषमा स्वराज और अरुण जेटली से सीखना चाहिये।
मोदी द्वारा सागर में दिये गये भाषण का जिक्र करते हुए शुक्ला ने कहा कि मोदी अपने भाषणों की शुरुआत बुंदेलखंड के मच्छरों को धन्यवाद देने से करते हैं जिन्होने राहुल गांधी को काटा था। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की भाषा की अपेक्षा किसी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार से नहीं की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि हमेशा आक्रामकता या सुबह से उठकर ही गालीगलौच की भाषा का उपयोग नहीं किया जा सकता क्योंकि कभी तो आदमी को मीठा बोलना चाहिये। उन्होंने कहा कि किसी की आलोचना भी चाशनी में लपेटकर की जा सकती है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 18:28