Last Updated: Saturday, January 18, 2014, 23:49
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान केंद्रों और घरों पर ध्यान केंद्रित करते हुए जमीनी चुनाव अभियान शुरू किया जाए। रैली और टीवी पर बहसों से चुनाव नहीं जीते जाते हैं। मोदी ने कहा कि हमें 20 करोड़ वोट चाहिए और इसके लिए हमें हर घर और उन घरों के लोगों से भाजपा को जोड़ना होगा।
नरेंद्र मोदी ने यहां भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों से पहले अभियान चलाने की सलाह दी। मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘हम कांग्रेस को उनके प्रचार अभियान चलाने के तरीके में नहीं हरा सकते हैं। हमारे पास इतना पैसा खर्च करने का, सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का या कोई कुत्सित चाल चलने की क्षमता नहीं है। हां, हमारे पास संगठन की शक्ति जरूर है।’ मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि घर- घर जाकर प्रचार करते वक्त लोगों को भावनात्मक बंधन से जोड़ें।
मोदी ने कहा, ‘जब आप 10 करोड़ परिवारों से पार्टी के लिए एक नोट लेते हैं तो आपको उनसे पूछना चाहिए कि वे अपनी सरकार से क्या चाहते हैं। उनसे पूछिए कि क्या वे बदलाव नहीं चाहते। उनसे उन विषयों के बारे में बात कीजिए जिन्हें लेकर वे भावुक हैं।’ भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महासचिव मोदी ने कहा कि वह यहां पार्टी संगठन के कार्यकर्ता के तौर पर बोल रहे हैं ना कि पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर।
मोदी ने कहा, ‘हमारा अभियान जितना जमीनी होगा, उतना फायदा होगा। चुनाव की जीत मतदान केंद्र पर तय होती है ना कि रैलियों, टीवी बहसों में, पोस्टरों में या पत्रिकाओं के माध्यम से।’ लोगों को भावनात्मक तौर पर जोड़ने के सुझावों में देशभर में फरवरी के आखिर तक 10 करोड़ महिलाओं की हथेलियों पर मेहंदी से कमल का फूल बनाना और हर दिन अलग-अलग जगह पर 25 से 30 महिलाओं को भाजपा के वीडियो दिखाना शामिल है।
मोदी ने कहा, ‘200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही हवा से साइकिल के ट्यूब में हवा नहीं भरी जा सकती है। हम जब तक बूथ स्तर पर ध्यान केंद्रित नहीं करेंगे, जीत नहीं सकते।’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि जो भी पार्टी 20 करोड़ वोट हासिल कर लेगी, वह अगली सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, ‘चूंकि हमारा लक्ष्य हमारे एक नोट, एक वोट कार्यक्रम में 10 करोड़ परिवारों तक पहुंचने का है, इसका मतलब है कि 20 करोड़ लोगों तक हम पहुंच जाएंगे।’
First Published: Saturday, January 18, 2014, 23:44