मोदी कैबिनेट पर मंथन: अहम मंत्रालयों को लेकर बीजेपी नेताओं की बढ़ी सक्रियता

मोदी कैबिनेट पर मंथन: अहम मंत्रालयों को लेकर बीजेपी नेताओं की बढ़ी सक्रियता

मोदी कैबिनेट पर मंथन: अहम मंत्रालयों को लेकर बीजेपी नेताओं की बढ़ी सक्रियताज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार

नई दिल्‍ली : नई सरकार के मंत्रिमंडल का खाका तैयार करने के मद्देनजर नरेंद्र मोदी से गुजरात भवन में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मिलने पहुंचे। मोदी आज दूसरे दिन भी दिल्ली में हैं और सरकार के गठन को लेकर आज भी पूरे दिन पार्टी के भीतर राजनीतिक गहमागहमी बने रहने के आसार हैं।

नए मंत्रिमंडल में अहम विभागों को लेकर बीजेपी नेताओं के बीच सक्रियता काफी बढ़ गई है। बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली और अमित शाह ने गुजरात भवन जाकर मोदी के साथ मुलाकात की। उधर, राजनाथ सिंह से उमा भारती, सीपी ठाकुर, वरुण गांधी और नजमा हेपतुल्‍ला ने मुलाकात की। इसके अलावा, अनुराग ठाकुर भी राजनाथ सिंह से मिलने गए।

केंद्र में बीजेपी सरकार बनने से पहले ही बड़े मंत्रालयों को लेकर चर्चा का दौर जारी है। एक ही विभाग के कई दावेदार भी सामने आ रहे हैं।
नई सरकार में किसकी क्या भूमिका होगी और किसे कौन सा मंत्रालय मिलेगा, इस पर संघ की भी राय ली जा सकती है। हालांकि संघ ने बीते दिनों कहा था कि कैबिनेट के गठन में उनकी कोई भूमिका नहीं होगी।

इससे पहले रविवार को भी पूरे दिन मोदी और बीजेपी नेताओं के बीच मुलाकातों का दौर जारी रहा। इस क्रम में एलजेपी नेता रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान ने भी मोदी से मुलाकात की।

अपुष्‍ट तौर पर सुषमा स्वराज की नजर गृह मंत्रालय पर है। साथ ही सुषमा को विदेश मंत्रालय मिलने की भी चर्चा है। वहीं राजनाथ सिंह भी गृह मंत्रालय की रेस में हैं। इसके अलावा राजनाथ को रक्षा मंत्रालय दिए जाने की भी चर्चा है।

अरुण जेटली और अरुण शौरी दोनों की नजर वित्त मंत्रालय पर टिकी हुई हैं। अमृतसर सीट से हार के बावजूद जेटली को बड़ा पद मिलने की संभावना है चूंकि जेटली शुरू से मोदी के समर्थन में साथ थे। जेटली पहले भी कॉमर्स मिनिस्‍ट्री का पदभार संभाल चुके हैं। इसके अलावा आडवाणी को लोकसभा स्पीकर बनाया जा सकता है जबकि गडकरी की ख्वाहिश दोबारा बीजेपी अध्यक्ष बनने की है।

मोदी के करीबी अमित शाह अगले रेल मंत्री हो सकते हैं। मोदी को इस विभाग में ऐसे व्‍यक्ति की जरूरत होगी जो तेज गति से सभी चुनौतियों और योजनाओं को पूरा कर सके। वहीं, मुरली मनोहर जोशी को भी अहम विभाग दिए जाने की चर्चा है।

इसके अलावा, जिन अन्‍य नेताओं को नई सरकार में अहम विभाग दिए जा सकते हैं, उनमें वैंकेया नायडू, नितिन गडकरी, स्‍मृति ईरानी, पूनम महाजन, किरिट सोमेया, कलराज मिश्र, अनंत कुमार, बीएस येदियुरप्‍पा, सुमित्रा महाजन, राजीव प्रताप रूडी, वीके सिंह और सत्‍यपाल सिंह शामिल हैं।

गौर हो कि मंगवलार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। ऐसे में मोदी की अगुआई में अब नए मंत्रिमंडल को लेकर बैठकों का सिलसिला तेज हो गया है। बीजेपी की कोशिश यह होगी कि सरकार गठन से पहले विभागों के बंटवारे को लेकर सभी मतभेदों और असहमतियों को खत्‍म किया जा सके।

First Published: Monday, May 19, 2014, 11:33

comments powered by Disqus