Last Updated: Tuesday, December 3, 2013, 14:51

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे पर बहस के आह्वान के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि मोदी दस बार भी प्रधानमंत्री बन जाएं तो वह संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त नहीं कर पाएंगे।
फारूक ने बीती रात यहां संवाददाताओं से कहा कि अगर मोदी 10 बार भी प्रधानमंत्री बन जाएं तो भी वह अनुच्छेद 370 को रद्द नहीं कर पाएंगे। आप चर्चा की बात करते हैं, भाजपा चर्चा में हिस्सा ही नहीं लेती। पूर्व सपा नेता अमर सिंह के आवास में भारत और पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अधिकारियों को संबोधित कर रहे फारूक ने कहा कि समृद्धि के लिए दोनों देशों को साथ साथ रहना होगा।
पाकिस्तान द्वारा बार बार कश्मीर मुद्दा उठाने के बारे में उन्होंने कहा ‘आप (पाकिस्तान) कश्मीर नहीं जीत सकते। यह मैं अपने खून से लिख कर दे सकता हूं।’ नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि उनके नाना को निधन के बाद लाहौर में दफनाया गया लेकिन उन्हें उस जगह पर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
पाकिस्तान की, भारत द्वारा झेलम, चनाब और सिंधु नदियों का पानी अपनी ओर कर लेने और उसके लिए जलसंकट खड़ा करने की आशंका के बारे में फारूक ने कहा कि भारत इस तरह की तिकड़म कभी नहीं करेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 3, 2013, 12:17