जहर की खेती: कांग्रेस का नरेंद्र मोदी पर पलटवार

जहर की खेती: कांग्रेस का नरेंद्र मोदी पर पलटवार

नई दिल्ली : कांग्रेस ने भाजपा नेता नरेंद्र मोदी की टिप्पणी कि पार्टी ‘बंटवारे की राजनीति करती है और जहर की खेती करती है’ पर यह कहते हुए पलटवार किया कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे जिन्होंने हमें यह दिखाया कि सत्ता कैसे जहर बन सकती है।

केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा, ‘मोदी जो भी चाहें कह सकते हैं लेकिन जनता सच्चाई जानती है। वह समाज मैं कैसे जहर फैलाते हैं। वह हर संभव तरीके से गांधी परिवार को निशाना बनाना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वह (मोदी) कुछ नहीं कहते। सभी को पता है कि वह किस तरह से समाज में जहर फैलाने का प्रयास करते हैं..लोग उसके बारे में क्यों बातें कर रहे हैं और यह लोगों के बीच चर्चा का विषय क्यों है। उनके स्पष्टीकरण काम करने वाले नहीं।’

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, ‘मोदी ने यह किया है और यह साबित किया है कि सत्ता किस तरह से जहर बन सकती है। इसीलिए यह कहा गया है कि जहर के बीच गुजरात में बोए जाते हैं। वह किन सवालों का उत्तर चाहते हैं? उन्होंने कहा कि गुजरात में उत्पादन बढ़ गया है, यह कि चीनी का उत्पादन दो-तीन गुना बढ़ गया है।’

उन्होंने कहा, ‘क्या उन्होंने बताया कि 10 वर्ष पहले उत्पादन क्या था? क्या उन्होंने बताया कि पहले एक एकड़ में एक किसान कितना गन्ना उपजाता था और वह मोदी सरकार में कितना उपजाता है?’ मोदी ने आज मेरठ में एक रैली को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी पर उनके ‘जहर की खेती’ वाले बयान को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि वह कांग्रेस है जो कि जहर बोती है और बांटने वाली राजनीति से उसकी फसल काटती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 3, 2014, 00:07

comments powered by Disqus