Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 23:11
नई दिल्ली : वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के हकदार हैं जबकि कांग्रेस के राहुल गांधी और आप के अरविंद केजरीवाल इस कुर्सी के लिए नाकाबिल नहीं हैं। भाजपा से निष्कासित जेठमलानी ने यहां वकीलों की ओर से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैंने इस पर (प्रधानमंत्री के उम्मीदवार) बहुत गंभीरता से विचार किया और सभी दलों का मूल्यांकन किया तथा इस नतीजे पर पहुंचा कि अन्य सभी को मिला देने पर भी मोदी सबसे बेहतर हैं। अन्य दलों के प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों के संबंध में उन्होंने कहा कि वह नहीं समझते कि राहुल गांधी किसी भी तरह इस पद के योग्य हैं। वह बौद्धिक रूप से इस कार्य के लिए सक्षम नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि इसके बाद इस दौड़ में लेट लतीफ केजरीवाल आते हैं। जब आप बनी, तब मैंने उसका न सिर्फ स्वागत किया बल्कि उसे अच्छा खासा चंदा भी दिया। वकीलों के इस लॉयर्स फॉर मोदी एंड मोदी फॉर लॉयर्स कार्यक्रम में बहुत सारे मोदी समर्थक वकील एकत्र हुए।
जेठमलानी ने बताया कि मोदी 14 मार्च को दिल्ली में आकर वकीलों से मिलेंगे और उनकी समस्यों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि यह भारत के हित में है कि मोदी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए। मैं व्यक्तिगत रूप से इसका समर्थन करता हूं। उनके अनुसार मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे और ऐसा होने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को अकेले सीटों की इतनी संख्या मिल जाएगी।
जेठमलानी ने कहा, मैं मोदी या किसी राजनीतिक से कोई पद या मदद नहीं चाहता। मैं देश के हित के लिए काम कर रहा हूं। उन्होंने दावा किया कि स्वयं आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य प्रशांत भूषण ने उनसे कहा है कि आप कांग्रेस पार्टी की बी टीम है और वे राहुल गांधी के लिए काम कर रहे हैं।
संवाददाता सम्मेलन में मौजूद दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता राजीव खोसला ने कहा कि मोदी अगर प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता में आते हैं तो उनमें व्यवस्था को बदलने की क्षमता है। खोसला ने कहा कि न्यायिक जवाबदेही विधेयक और वकीलों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अधिवक्ता संरक्षा विधेयक लाया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 12, 2014, 23:11