मोदी को नहीं मालूम कि राष्ट्रीय राजनीति होती क्या है :कांग्रेस

मोदी को नहीं मालूम कि राष्ट्रीय राजनीति होती क्या है :कांग्रेस

नई दिल्ली : कांग्रेस ने इस तरह की अटकलों को खारिज कर दिया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के साथ गठजोड़ के लिए बातचीत में सफल हो सकते हैं। कांग्रेस ने कहा कि मोदी को अभी राष्ट्रीय राजनीति समझनी है जबकि जयललिता ‘बड़ी खिलाड़ी’ हैं।

कांग्रेस की प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी का अध्याय अभी शुरू हुआ है और उन्हें अभी समझना है कि राष्ट्रीय राजनीति क्या होती है, वहीं जयललिता लंबे समय से बहुत बड़ी खिलाड़ी हैं। रेणुका का बयान मोदी और जयललिता की मुलाकात होने से पहले आया है। दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब गुजरात के मुख्यमंत्री ने भाजपा के साथ अन्य दलों को जोड़कर गठबंधन को मजबूत करने के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं।

मोदी ने कुछ समय पहले हैदराबाद में एक सार्वजनिक सभा में जयललिता की तारीफ की थी। जब रेणुका से पूछा गया था कि क्या लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा और अन्नादमुक के साथ में आने की संभावना है तो उन्होंने कहा कि देखते हैं, क्या होता है? (एजेंसी)

First Published: Friday, October 18, 2013, 21:04

comments powered by Disqus