मोदी का पूर्वी राज्यों के लिए विशेष योजनाओं पर जोर

मोदी का पूर्वी राज्यों के लिए विशेष योजनाओं पर जोर

मोदी का पूर्वी राज्यों के लिए विशेष योजनाओं पर जोर पटना : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने देश के संतुलित विकास के लिए पिछड़े बिहार और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों को पश्चिम के राज्यों की बराबरी में लाने के वास्ते उनके विशेष आर्थिक योजनाओं पर आज जोर दिया।

‘चाय पर चर्चा’ के अपने कार्यक्रम के दौरान पटना के चाय विक्रेता तथा पूर्व राष्ट्रीय तैराक गोपाल प्रसाद यादव के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए आज शाम मोदी ने कहा कि जिस प्रकार से शरीर की एक भुजा में लकवा मार दे तो वह शरीर स्वस्थ नहीं कहा जा सकता। उसी प्रकार से देश का कुछ हिस्सा अगर विकास के मामले में पिछड जाता है तो देश का स्वास्थ्य सही नहीं कहा जा सकता।

उन्होंने कहा कि जब हम देश के नक्शे पर नजर डालते हैं। पश्चिमी भाग संपन्न है लेकिन देश का पूर्वी भाग तक विकास नहीं पहुंचा है, जिसमें पिछडे बिहार, पश्चिम बंगाल, उडीसा, असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्य शामिल हैं। मोदी ने कहा कि हमें भारत का विकास करना है तो देश के पश्चिमी और पूर्वी भाग में संतुलन लाना होगा।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणी करते हुए मोदी ने कहा कि बिहार गरीब नहीं है, पर कुशासन तथा पिछले 20 सालों के दौरान वहां हुई एक ‘विचित्र तरह की राजनीति’ ने बिहार को तबाह कर दिया है। मोदी ने कहा कि उन्हें अवसर प्राप्त होने पर उनकी सरकार देश के पश्चिमी भाग की बराबरी में पूर्वी भाग को लाने के लिए विशेष योजना बनाएगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 12, 2014, 22:44

comments powered by Disqus