मोदी सरकार के एजेंडे पर संदेह और उम्मीद दोनों

मोदी सरकार के एजेंडे पर संदेह और उम्मीद दोनों

नई दिल्ली : संसद की संयुक्त बैठक में दिए गए राष्ट्रपति के अभिभाषण के संदर्भ में सरकार को निशाने पर लेते हुए राज्यसभा सांसद सैफुद्दीन सोज ने कहा कि इसमें जम्मू कश्मीर के लिए कुछ खास नहीं है।

सोज ने कहा कि जहां सरकार ने कश्मीरी पंडितों का उनकी पैतृक भूमि वापस लौटना सुनिश्चित करने की बात कही है, वहीं इसे कैसे किया जायेगा, इस बारे में कोई ठोस प्रस्ताव नहीं है।

संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में सोज ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में इस बात का उल्लेख नहीं किया गया है कि राज्य में विकास को किस तरह से प्रोत्साहित किया जायेगा जो घाटे के बजट का सामना कर रहा है। इसमें लद्दाख क्षेत्र को जोड़ने वाले जोजिला र्दे का भी कोई उल्लेख नहीं है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के जरिए सरकार ने देश के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई है लेकिन उस विकास के लिए किसी मॉडल का उल्लेख नहीं है। यह भी नहीं बताया गया है कि विकास की दर क्या रहेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 9, 2014, 17:28

comments powered by Disqus