राजभवन में दिख सकते हैं भाजपा के कई दिग्गज व बुजुर्ग नेता

राजभवन में दिख सकते हैं भाजपा के कई दिग्गज व बुजुर्ग नेता

राजभवन में दिख सकते हैं भाजपा के कई दिग्गज व बुजुर्ग नेताज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों से भाजपा के दिग्गज व बुजुर्ग नेता जल्द ही राजभवनों में दिखेंगे। विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि संसद सत्र की समाप्ति के तुरंत बाद आधा दर्जन राज्यों के राज्यपाल बदले जा सकते हैं और इन राज्यों में कल्याण सिंह, केसरीनाथ त्रिपाठी, लालजी टंडन, यशवंत सिन्हा, वीके मल्होत्रा और जसवंत सिंह जैसे वरिष्ठ पार्टी नेताओं को राज्यपाल बनाकर भेजा जा सकता है।

भाजपा की इस सूची में जसवंत सिंह का नाम सबसे चौंकाने वाला है। भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ चुके जसवंत ने हाल ही में लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की थी। माना जा रहा है इस मुलाकात के बाद पार्टी का रुख जसवंत के प्रति नरम हो गया है। सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव से दूर रहे उत्तर प्रदेश के कई अन्य नेताओं को भी गरिमा के अनुसार पद देने की तैयारी है। हिमाचल प्रदेश और दूसरे राज्यों से भी वरिष्ठ नेताओं की एक सूची तैयार की गई है।

बताया जाता है कि 12 जून को सत्र समाप्ति के बाद इस पर तत्काल काम शुरू हो जाएगा और इन नेताओं को उनके कद के हिसाब से राज्य दिए जाएंगे। गौरतलब है कि लगभग एक दर्जन पुराने राज्यपालों को हटाने की चर्चा पहले से चल रही थी। संभवत: कांग्रेस काल के कई राज्यपालों ने इसकी संभावना देखते हुए पहले ही आलाकमान को अपने इस्तीफे भेज दिए थे। इनमें कई राज्यपालों का कार्यकाल भी चार साल से ऊपर हो चुका है।

First Published: Friday, June 6, 2014, 10:03

comments powered by Disqus