मोदी में सभी को जोड़ने की शक्ति है : विहिप

मोदी में सभी को जोड़ने की शक्ति है : विहिप

जयपुर : विश्व हिन्दू परिषद ने दो टूक शब्दों में कहा है कि प्रधानमंत्री पद के लिए घोषित प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी में भाषा की दीवार तोड़ने की शक्ति और सभी को जोड़ने की क्षमता नजर आती है। विश्व हिन्दू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक अशोक सिंघल ने आज संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि देश में अपराध की सभी सीमाएं टूटने के बाद उन्हें (नरेन्द्र मोदी) रोकने के लिए भगवान ने भेजा है। भगवान की इच्छा के बिना यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा यह व्यक्ति जहां भी जा रहा है लाखों लोग जुट रहे हैं, ईश्वरीय ताकत इस व्यक्ति के पीछे खड़ी है।

सिंहल से जब पूछा गया कि क्या मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह उपयुक्त नहीं हैं ,उन्होने कहा कि केवल इस व्यक्ति में ही सभी समाज को जोड़ने की शक्ति है। उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि गोधरा में जो अपराध हुआ था उसमें से ही पैदा हुआ है नरेन्द्र मोदी।

उन्होंने कहा इन राजनीतिज्ञों ने देश की भाषा, समाज को विभाजित कर दिया है। राजनीतिज्ञ लोग देश को लूटने के काम में लगे हुए हैं। जब उनसे पूछा कि क्या भाजपा के राजनीतिज्ञ भी इस कार्य में शामिल हैं तो उन्होंने इंकार करते हुए कहा, ‘नहीं, भाजपा कितने समय रही है, लम्बे समय तक कांग्रेस ही रही है। सिंघल ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जेल में बैठे हैं यही देश को लूटने वाले लोग हैं।

सिंघल ने श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए एकत्रित की गयी राशि सवा आठ करोड़ रुपये खर्च होने की जानकारी देते हुए कहा कि लोगों से एकत्रित किया गया धन तो कभी का समाप्त हो चुका है, अब एक हजार करोड़ रुपये की लागत से श्रीराम का मन्दिर निर्माण करवायेंगे। यह राशि भी लोगों से सवा-सवा रुपये के रूप में एकत्रित की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 22:13

comments powered by Disqus