मोदी ने लोकसभा में नई मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय कराया

मोदी ने लोकसभा में नई मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय कराया

मोदी ने लोकसभा में नई मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय करायानई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोकसभा में अपनी नई मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय कराया। प्रधानमंत्री ने अपने सभी 44 में से 43 मंत्रियों का परिचय कराया। ऊर्जा, कोयला और अक्षय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल सदन में उपस्थित नहीं थे।

मोदी ने जब गोयल का नाम पुकारा तो कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने कहा कि मंत्री तो सदन में उपस्थित नहीं हैं। इस पर मोदी ने कहा कि वह अगली बार उनका परिचय करा देंगे। यह कहने के बाद उन्होंने अन्य मंत्रियों का परिचय कराने के लिए नाम पुकारना जारी रखा।

जिन मंत्रियों का परिचय कराया गया उनमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त एवं रक्षा मंत्री अरूण जेटली, संसदीय कार्य एवं शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू, सडक परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी और रेल मंत्री सदानंद गौड़ा प्रमुख थे। मोदी ने पहले कैबिनेट मंत्रियों का परिचय कराया। फिर स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों और अंत में राज्य मंत्रियों का परिचय कराया। मंत्रिपरिषद में 22 कैबिनेट मंत्री, 10 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 12 राज्य मंत्री है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 6, 2014, 15:34

comments powered by Disqus