Last Updated: Tuesday, March 11, 2014, 22:32

बालासिनोर (गुजरात) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के गढ़ में जाकर उन पर करारा हमला बोलते हुए उनकी तुलना नाजी तानाशाह एडॉल्फ हिटलर से की और आरोप लगाया कि उनकी सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों के इशारे पर किसानों की जमीन ‘चोरी’ करने का काम कर रही है।
राहुल ने मोदी के उस हालिया बयान पर चुटकी भी ली जिसमें उन्होंने कहा था कि वह ‘चौकीदार’ बनकर देश के खजाने की भ्रष्टाचार से हिफाजत करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश को ऐसे चौकीदार की जरूरत नहीं है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की अपनी कोई विचारधारा नहीं है इसलिए वह एक बड़ी मूर्ति बनाकर सरदार पटेल की विरासत हड़पना चाहती है। उन्होंने गारंटी दी कि उनकी पार्टी कभी भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) या भाजपा के नेताओं का अनुकरण नहीं करेगी।
खेड़ा जिले के बालासिनोर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘नेता दो तरह के होते हैं। पहली श्रेणी में ऐसे नेता आते हैं जो लोगों के बीच जाते हैं, जिनकी एक विचारधारा होती है और जो मानते हैं कि ज्ञान लोगों के पास होता है। ऐसा नेता लोगों के बीच जाता है और उनसे बातें करता है और उनसे सीखता है। ऐसे नेता की सोच यह होती है कि ज्ञान का भंडार तो लोगों में होता है। ऐसा नेता लोगों को समझना चाहता है और उसमें कोई अहंकार नहीं होता।’
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘फिर दूसरी श्रेणी के नेता होते हैं, जिसका बेहतरीन उदाहरण शायद हिटलर है। हिटलर सोचता था कि लोगों के बीच जाने की कोई जरूरत नहीं है। वह मानता था कि दुनिया का सारा ज्ञान सिर्फ उसके पास है। ऐसा नेता सिर्फ यह कहता फिरता है कि उसने ये किया..उसने वो किया। ऐसे नेता को लोगों के बीच जाने की जरूरत नहीं होती।’
उन्होंने कहा, ‘मैं आपको सुनना चाहता हूं, आपको समझना चाहता हूं। मैंने महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलने की कोशिश की है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 11, 2014, 22:32