Last Updated: Tuesday, February 18, 2014, 17:46

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ‘आई, मी, माइन’ (मैं, सिर्फ मैं) चुनावी अभियान चला रहे हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने एक साक्षात्कार में कहा कि उनके रुख का अघोषित आधार बहुसंख्यकवाद है और इससे भी ज्यादा कि वह ‘मैं, मेरा और सिर्फ मैं’ है। मोदी के भारत की अवधारणा के लिए खतरा होने की दलील के बारे में सवाल पर चिदंबरम ने कहा कि भारत की अवधारणा को कोई खत्म नहीं कर सकता। आरएसएस भारत की अवधारणा को खत्म नहीं कर सका। भारत की अवधारणा अस्तित्व में रहेगी। यह अवधारणा इतनी मजबूत है कि कोई एक राजनीतिक दल अथवा नेता इसकी हत्या नहीं कर सकता।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह मोदी को 2002 के दंगों के सभी आरोपों से अदालत द्वारा बरी कर दिया गया मानते हैं तो वित्त मंत्री ने कहा कि नहीं, मैं ऐसा नहीं मानता। 2002 में जो कुछ हुआ उसके दो पहलू हैं। एक कानूनी अपराध है। दूसरा नैतिक और राजनीतिक जवाबदेही है। पहले पहलू की बाते करें तो मामला अदालत में अब भी विचाराधीन है। अदालत ने एसआईटी की रिपोर्ट स्वीकार कर ली, लेकिन इसे उपरी अदालत में चुनौती दी गई है। परंतु इस पर इससे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 18, 2014, 17:46