Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 23:39
नई दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सर्च इंजन गूगल पर सबसे अधिक तलाश किये जाने वाले मुख्यमंत्री के रूप में उभरे हैं।
गूगल ट्रेंड्स के अनुसार गुजरात के मुख्यमंत्री इस तालिका में सबसे ऊपर है। इसके बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आते हैं।
बयान में कहा गया कि अन्य अधिक तलाश किये जाने वाले मुख्यमंत्रियों में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की वसुंधरा राजे, असम के तरूण गोगोई, जम्मू कश्मीर के उमर अब्दुल्ला और केरल के ओमान चांडी शामिल हैं। यह सूची तीन माह की अवधि 14 दिसंबर से 13 मार्च के बीच तैयार की गयी है।
कांग्रेस में सबसे ज्यादा तलाशे गये पांच मुख्यमंत्रियों में गोगोई, चांडी, हरियाणा के भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और उत्तराखंड के हरीश रावत शामिल हैं। भाजपा में इस सूची में मोदी, राजे, चौहान, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर और छत्तीसगढ़ के रमन सिंह शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 23:39