`अपनी महिला मित्र के ब्वॉयफ्रेंड को मरवा सकते हैं मोदी `

`अपनी महिला मित्र के ब्वॉयफ्रेंड को मरवा सकते हैं मोदी `

`अपनी महिला मित्र के ब्वॉयफ्रेंड को मरवा सकते हैं मोदी `ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर कांग्रस ने एक बार फिर तींखा वार किया है। कांग्रेस ने मोदी पर निशाना गुजरात जासूसी कांड को लेकर साधा है। कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी अपनी गर्लफ्रेंड के ब्यॉवफ्रेंड को मरवा सकते हैं। इसलिए पीड़िता और उसके परिजनों को सुरक्षा दी जानी चाहिए।

हरिप्रसाद ने मोदी की तुलना युगांडा के तानाशाह ईदी अमीन से की। उन्होंने कहा कि जैसे अमीन अपनी गर्लफ्रेंड के ब्यॉवफ्रेंड को मरवा देते थे, मुझे डर है कि कहीं मोदी भी पीड़िता के ब्वॉयफ्रेंड को न मरवा दें।

मोदी पर हमला करते हुए बी के हरिप्रसाद ने कहा कि झारखंड में 13 साल में 7 साल तक बीजेपी की सरकार था फिर भी मोदी झारखंड की बदहाली के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सिर्फ झूठ बोलते हैं, जहां भी जाते हैं सिर्फ धूर्तवाणी अलापते हैं।

दरअसल हरिप्रसाद का यह निशान उस रिपोर्ट को लेकर है जिसमें यह खुलासा किया गया था कि नरेंद्र मोदी के नजदीकी अमित शाह ने खुफिया विभाग से एक लड़की की जासूसी करवाई थी। उस वक्त अमित शाह गृहराज्य मंत्री थे। खुलासे में यह बात कही गई थी कि अमित शाह फोन पर बार-बार किसी साहेब का जिक्र कर रहे थे। इस पर कांग्रेस का कहना है कि अमित शाह के साहेब नरेंद्र मोदी ही हैं और मोदी के कहने पर ही उस लड़की पर निगरानी रखी गई थी।

First Published: Monday, December 30, 2013, 14:52

comments powered by Disqus