मीडिया की अटकलों पर मोदी ने ली चुटकी

मीडिया की अटकलों पर मोदी ने ली चुटकी

गांधीनगर : भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल के गठन से पहले ही उसमें शामिल होने वाले संभावित मंत्रियों के बारे में अटकलें लगाने को लेकर टेलीविजन समाचार चैनलों पर आज चुटकी ली।

मोदी ने आनंदी बेन पटेल का गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर स्वागत भाषण में हल्के अंदाज में कहा, ‘अभी तक मीडिया ने आठ से 20 कैबिनेट का गठन कर लिया है। प्रत्येक टेलीविजन चैनल ने अपना अलग मंत्रिमंडल गठित किया है। यद्यपि मैंने (प्रधानमंत्री के तौर पर) अभी तक अपना मंत्रिमंडल गठित नहीं किया है। यदि मैं इन टेलीविजन चैनलों के सभी मंत्रिमंडलों को मिला दूं तो भी मैं नहीं मानता कि इससे वास्तविक परिणाम सामने आएगा।’

मोदी ने हंसते हुए कहा, ‘कुछ चैनल तो इतने आगे चले गए कि उन्होंने इन संभावितों को प्रभार भी बांट दिये। इससे वास्तव में मेरा काम आसान हो गया। मैं उनसे कहूंगा कि वे इस (अपने कैबिनेट) की एक प्रति भेज दें।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 22, 2014, 00:16

comments powered by Disqus