‘अटल लहर से ज्यादा मजबूत मोदी लहर’

‘अटल लहर से ज्यादा मजबूत मोदी लहर’

‘अटल लहर से ज्यादा मजबूत मोदी लहर’ नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में युवा वोट हासिल करने को लेकर आश्वस्त भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर का मानना है कि ‘मोदी लहर’ का प्रभाव ‘अटल लहर’ से ज्यादा है चूंकि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार सुशासन और विकास की मिसाल पेश कर चुके हैं ।

ठाकुर ने कहा कि अटल लहर से ज्यादा मजबूत मोदी लहर है । मीडिया और सोशल मीडिया की भूमिका भी अहम है । जब अटलजी प्रधानमंत्री बने तब उन्हें एक अच्छे प्रशासक, वक्ता और अनुभवी व्यक्ति के रूप में जाना जाता था जबकि मोदी ने सुशासन, विकास और निर्णय क्षमता से अपनी पहचान बनाई है जो इस वक्त की जरूरत भी है। उन्होंने कहा कि हमने कमजोर सरकार और कमजोर नेतृत्व देखा है और देश बदलाव चाहता है । भाजपा का अब तक लोकसभा चुनाव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 182 सीटें (1999 ) रहा है और इस बार इसमें 25 फीसदी का इजाफा होने जा रहा है । यह पूछने पर कि लोग भाजपा को वोट देंगे या मोदी को, उन्होंने कहा कि मोदी भाजपा का ही हिस्सा हैं ।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे ठाकुर ने कहा कि हमने अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुनाव से काफी पहले घोषित कर दिया जबकि बाकी दलों को मोदी के कद का उम्मीदवार नहीं मिल रहा है । देश में भाजपा के पक्ष में और कांग्रेस के विरोध में लहर चल रही है । कांग्रेस नेतृत्व को अपने अहम का खामियाजा भुगतना पड़ेगा । यह पूछने पर कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा से इत्तेफाक नहीं रखने वाले युवाओं को जोड़ने के लिये क्या प्रयास किये जा रहे हैं कि उन्होंने कहा कि संघ राष्ट्रवादी संगठन है जिसके योगदान का जिक्र हमारी पाठ्य पुस्तकों में नहीं है । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 11, 2014, 14:53

comments powered by Disqus