संघ विचारक एमजी बैद्य के बयान पर भाजपा नरम

संघ विचारक एमजी बैद्य के बयान पर भाजपा नरम

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक एम.जी. बैद्य द्वारा दिए गए बयान पर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नरम रुख अपनाए रखा। वैद्य ने अपने बयान में कहा है कि भाजपा को अपने तीन मुख्य मुद्दों- धारा 370 हटाए जाने, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और समान नागरिक संहिता पर आगे बढ़ना चाहिए।

एक अग्रणी दैनिक समाचार पत्र ने बुधवार को वैद्य के हवाले से कहा कि इन मुद्दों पर भाजपा को `कुछ पहल` करनी चाहिए, हालांकि उन्होंने इसे अपनी निजी राय बताई थी। भाजपा के प्रवक्ता गुरुवार को वैद्य के इस बयान से बचते रहे।

मीनाक्षी लेखी ने कहा, `राम मंदिर और इससे जुड़े मुद्दे पार्टी नेताओं की प्राथमिकता में हैं।` मीनाक्षी ने इसके बाद आगे टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। एक अन्य भाजपा नेता निर्मला सीतारमन ने कहा, `हमारे घोषणा पत्र में इन मुद्दों का जिक्र किया गया है।` हालांकि सीतारमन ने यह बताने से इनकार कर दिया कि उनकी पार्टी इन मुद्दों पर क्या करने वाली है।

अब तक आए लगभग सभी एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत मिलने की उम्मीद जताई गई है, तथा भाजपा ने सभी क्षेत्रीय दलों से गठबंधन के लिए अपने दरवाजे खुले होने की बात भी कही है। हालांकि भाजपा के इन तीन मुख्य मुद्दों पर सभी क्षेत्रीय दलों के सहमत न होने की आशंका है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 15, 2014, 22:16

comments powered by Disqus