नवाज के साथ बातचीत में नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया| Narendr Modi

नवाज के साथ बातचीत में नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया

नवाज के साथ बातचीत में नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उठायाज़ी मीडिया ब्यूरो/आलोक कुमार राव

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के साथ बातचीत में आतंकवाद का मुद्दा उठाया। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के प्रति अपना वादा पूरा करे। साथ ही मोदी ने कहा कि 26/11 मुंबई हमले के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।


पीएम मोदी ने मंगलवार को सार्क देशों के नेताओं के साथ बातचीत की। इस बातचीत के बारे में विदेश मंत्रालय की सचिव सुजाता सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सार्क के सभी नेताओं से बातचीत हुई। सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ आतंकवाद का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। सिंह के मुताबिक मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद के प्रति अपना वादा पूरा करना चाहिए। मोदी ने स्पष्ट शब्दों में पाक पीएम से कहा कि मुंबई हमले के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। साथ ही इस मामले की सुनवाई में तेजी आनी चाहिए। भारत और पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने पर जोर दिया।

नवाज शरीफ ने मोदी को पाकिस्तान आने का न्यौता भी दिया। पाकिस्तान के इस आग्रह को मोदी ने स्वीकार कर लिया लेकिन इस्लामाबाद जाने की तारीख तय नहीं की।

सुजाता सिंह ने बताया कि मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से तमिल मुद्दे पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के पीएम सुशील कोइराला से उनके देश की यात्रा करने की भी इच्छा जताई।

सार्क देशों ने अपने यहां मोदी को आने का न्योता दिया जिसे मोदी ने स्वीकार कर लिया।

First Published: Tuesday, May 27, 2014, 16:24

comments powered by Disqus