मोदी ने राजपक्षे के साथ मछुआरों के मुद्दे को उठाया

मोदी ने राजपक्षे के साथ मछुआरों के मुद्दे को उठाया

मोदी ने राजपक्षे के साथ मछुआरों के मुद्दे को उठाया नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने श्रीलंका में तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सुलह प्रक्रिया शीघ्रता से किए जाने की हिमायत की और मछुआरों के मुद्दे सहित अन्य अहम विषयों पर चर्चा की।

करीब 30 मिनट तक चले एक द्विपक्षीय बैठक में मोदी ने कहा कि 13वें संशोधन को जल्द और पूर्ण रूप से लागू किया जाना तथा इससे आगे जाने से श्रीलंका में राष्ट्रीय सुलह की प्रक्रिया को बल मिलेगा।

13वां संशोधन 1987 के भारत-श्रीलंका समझौता पर आधारित विशेष शक्तियों के साथ प्रांतीय परिषदों का प्रस्ताव करता है। विदेश सचिव सुजाता सिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी ने) श्रीलंका की सरकार से राष्ट्रीय सुलह की प्रक्रिया में कुछ इस तरीके से तेजी लाने का अनुरोध किया कि एकीकृत श्रीलंका में समानता, न्याय, शांति और गरिमामय जीवन के लिए तमिल समुदाय की आकांक्षाओं की पूर्ति हो सके।’’ विदेश सचिव ने बताया कि राजपक्षे सहित सभी दक्षेस नेताओं ने मोदी को अपने अपने देशों की यात्रा पर आने का न्योता दिया।

अपनी बैठक में मोदी ने इस बात का भी जिक्र किया कि भारत श्रीलंका के साथ संबंधों को महत्व देता है। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की बात दोहराई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 27, 2014, 23:07

comments powered by Disqus