'एक छोटी सी टोपी पहनने से परहेज करते हैं मोदी'

'एक छोटी सी टोपी पहनने से परहेज करते हैं मोदी'

फरुखाबाद: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा है कि वे विभिन्न प्रदेशों का पहवाना, पगड़ी और साफा तो पहनते है पर उन्हें एक छोटी सी टोपी से परहेज है।

अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आये खुर्शीद ने पत्रकारों से हुई अनौपचारिक बातचीत में कहा कि एक दूसरे का सम्मान करने में किसी का धर्म नष्ट नहीं हो जाता है बल्कि वहां की क्षेत्रीय जनता से निकटता और सौहार्द स्थापित करने का अवसर मिलता है। गौरतलब है कि गुजरात में कुछ समय पहले एक समारोह में जब कुछ मुस्लिम नेताओं ने मोदी को टोपी पहनाने की कोशिश की तो उन्होंने उसे अस्वीकार कर दिया था।

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के परिणाम अपने आप में चौंकाने वाले होगे। कांग्रेस के प्रति जनता का झुकाव है, जबकि नरेन्द्र मोदी की रैलियों में किराये की भीड़ देखने को मिलती है। सलमान ने दावा किया कि पिछले पांच साल में उनके निर्वाचन क्षेत्र में जितने काम हुए है उतने पिछले 20 वषरे के दौरान नहीं हुए है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 6, 2014, 17:45

comments powered by Disqus