मोदी का गुजरात मॉडल तथ्‍यों पर खरा नहीं: सिब्‍बल

मोदी का गुजरात मॉडल तथ्‍यों पर खरा नहीं: सिब्‍बल

मोदी का गुजरात मॉडल तथ्‍यों पर खरा नहीं: सिब्‍बलनई दिल्ली : कांग्रेस ने गुरुवार को नरेन्द्र मोदी के विकास के दावे की यह कहते हुए हवा निकालने का प्रयास किया कि उनका गुजरात माडल तथ्यों पर खरा नहीं उतरता और वह ‘न तो जीरो हैं न हीरो।’

केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने आज यहां 32 पेज का एक दस्तावेज जारी किया जिसमें विभिन्न प्रतिमानों पर गुजरात के प्रदर्शन के बारे में आकड़े दिए गए हैं। सिब्बल ने कहा कि मोदी का राज्य भारत का सर्वाधिक ऋणग्रस्त राज्य है।

सिब्बल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह (मोदी) न तो जीरो हैं न ही हीरो। उनका स्थान कहीं बीच में है। वह भारत में अपने अलावा हर किसी को नीचे रखने का प्रयास कर रहे हैं और हर चीज के लिए सिर्फ स्वयं को श्रेय दे रहे हैं, जैसे कि वह मसीहा हैं। उन्होंने कहा कि सचाई यह है कि दिल्ली सहित अनेक राज्य हैं जो कई मापदंडों में गुजरात से कहीं आगे हैं। वह इतिहास बदलते हैं वह आंकड़े बदलते हैं। गुजरात के बारे में सचाई यह है कि वहां कुछ अच्छा है तो कुछ बुरा, कुछ में चूक हुई है, कुछ में पीछे रहे हैं, जैसा कि हरेक राज्य के बारे में है।

सिब्बल दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद हैं और दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और सिब्बल ने शीला दीक्षित शासित राज्य को मोदी शासित गुजरात से आगे बताने का प्रयास किया। सिब्बल ने कहा कि दिल्ली की औसत विकास दर 11 दशमलव 39 प्रतिशत है जबकि गुजरात की 10 दशमलव 13 प्रतिशत है। विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) के मामले में दिल्ली का आंकड़ा 30 अरब डालर का है जबकि गुजरात में यह आंकड़ा एक करोड़ डालर से कम का है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 2012-13 में दिल्ली में राजकोषीय घाटा 26 अरब रुपये था जबकि गुजरात में यह 178. 3 अरब था।

सिब्बल ने कहा कि मोदी लगातार गुजरात के बारे में कहते रहते हैं मानो भारत में कोई और नेता ही नहीं है जो उनका बराबरी कर सके । वह ऐसे बताते हैं जैसे कि उन्होंने गुजरात को स्वर्ग बना दिया है। किसी को भी प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखने का अधिकार है लेकिन वह गलत आंकड़ों के आधार पर इस तरह का दावा नहीं कर सकता। सचाई कुछ और ही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी के तस्वीर में आने के बहुत पहले गुजरात विकसित हो चुका था। गुजरात में अनेक बड़ी परियोजनायें मोदी के आगमन के काफी पहले तैयार की जा चुकी थी और लगाई जा चुकी थीं। सिब्बल ने कहा कि उन्होंने अपने पूर्व के संवाददाता सम्मेलन में विकास के मुद्दे पर मोदी को बहस की चुनौती थी लेकिन मोदी ने उनके इस आमंत्रण को अभी तक स्वीकार नहीं किया है।

यह पूछे जाने पर कि अगर वहां स्थिति इतनी ही निराशजनक है तो मोदी गुजरात में तीन बार चुनाव कैसे जीत गये, सिब्बल ने कहा कि चुनाव जीतना एक अलग चीज है। उन्होंने कहा कि चुनाव आप विभिन्न तरीकों से जीतते हैं। आप डरा धमका कर भी चुनाव जीत सकते हैं। कपिल सिब्बल ने आज कहा कि जासूसी मुद्दे को दबने नहीं दिया जाएगा और भाजपा को नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार से हटा देना चाहिए। इस मुद्दे पर गुजरात के मुख्यमंत्री पर हमला तेज करते हुए सिब्बल ने कहा कि जासूसी का मामला राष्ट्रीय मुद्दा है और इसलिए सरकार इसे गंभीरता से लेगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 28, 2013, 21:32

comments powered by Disqus