शीर्ष नौकरशाहों के साथ मोदी की बैठक स्थगित

शीर्ष नौकरशाहों के साथ मोदी की बैठक स्थगित

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विभिन्न मंत्रालयों के शीर्ष नौकरशाहों के साथ बैठक मंगलवार को स्थगित कर दी गई। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के निधन के कारण ऐसा किया गया।

मोदी को विभिन्न विभागों और मंत्रालयों के 79 सचिवों से आज शाम मुलाकात करनी थी। ये मुलाकात अगले 100 दिन के लिए उनकी सरकार की कार्ययोजना पर बातचीत के लिए होनी थी। घटनाक्रम से परिचित एक सूत्र ने कहा कि बैठक स्थगित कर दी गई है। कोई नई तारीख नहीं बतायी गई है। मुंडे का आज सुबह एक सडक हादसे में निधन हो गया।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री अपनी आकांक्षाओं की सूची तैयार कर फिर सचिवों से उनकी कार्ययोजना का ब्यौरा बताने को कह सकते हैं। कैबिनेट सचिवालय ने सचिवों से प्रधानमंत्री के लिए 10 ‘स्लाइड’ प्रस्तुतिकरण तैयार करने को कहा था, जिसमें पूर्व सरकार की सफलता और विफलताओं का जिक्र हो और अगले पांच साल के लिए क्या किया जाना है, ये उल्लेख हो। सूत्रों ने हालांकि कहा कि आज की बैठक के लिए कोई प्रस्तुतिकरण देने की योजना नहीं थी और प्रधानमंत्री को केवल सचिवों से बातचीत करनी थी।

लंबित मुद्दों और फैसलों को निपटाने के अलावा भाजपा सरकार समयबद्ध ढंग से बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा कर, प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और निवेश बढाकर आर्थिक विकास को गति देना चाहती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 3, 2014, 23:11

comments powered by Disqus