मोदी की मां, पत्नी ने TV पर देखा शपथग्रहण समारोह

मोदी की मां, पत्नी ने TV पर देखा शपथग्रहण समारोह

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा आज टेलीविजन पर बेटे का शपथ ग्रहण समारोह देखते वक्त अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं। उधर, मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने भी टीवी पर यह समारोह देखते हुए खुशी जाहिर की।

अपनी उम्र और स्वास्थ्य कारणों से हीराबा दिल्ली नहीं जा सकीं और उन्होंने यह समारोह छोटे बेटे पंकज मोदी के गांधीनगर स्थित घर में टेलीविजन पर पंकज के परिवार और अन्य रिश्तेदारों के साथ देखा।

मोदी जैसे ही मंच पर आए, परिजनों ने तालियां बजाईं और ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए। जब मोदी अपनी शपथ पढ़ रहे थे, हीराबा और पंकज की आंखों में आंसू आ गये।

उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए बड़ी संख्या में संवाददाता और कैमरामैन कमरे में मौजूद थे लेकिन हीराबा पर इसका असर नहीं पड़ा और वह टेलीविजन देखती रहीं। बाद में, परिजनों ने एक दूसरे को मिठाइयां दीं और घर के पास पटाखे चलाए।

मेहसाणा में, मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने भी टीवी पर शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण देखा और खुशी जताई कि उनके पति अब भारत के प्रधानमंत्री हैं।

मेहसाणा में मोदी के गृह क्षेत्र वाडनगर में भी लोग खुशी से झूम उठे। स्थानीय लोग झूम उठे और उन्होंने पटाखे चलाए। गुजरात में कई स्थानों पर जश्न मनाया गया।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 27, 2014, 00:14

comments powered by Disqus