Last Updated: Sunday, June 1, 2014, 15:07
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार) बाराबंकी से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत को अपने पिता उत्तम राम को अपना सांसद प्रतिनिधि बनाने पर फोन कर फटकार लगाई है। पिता को प्रतिनिधि पद से हटाने को कहा।
नरेंद्र मोदी ने प्रियंका को फटकार लगाते हुए कहा कि अपने पिता के स्थान पर किसी दूसरे पार्टी कार्यकर्ता को अपना प्रतिनिधि बनाए।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पहले ही मंत्रियों और सांसदों को अपने परिवार के सदस्यों को पीए, पीएस तथा प्रतिनिधि बनाने से मना किया था।
सांसद प्रियंका ने कहा था कि पिता उत्तम राम रिटायर पीडीएस अधिकारी हैं और वह उनके स्थान पर जिले के सभी शासकीय एवं विकास कार्य देखेंगे।
First Published: Sunday, June 1, 2014, 13:54