Last Updated: Thursday, January 23, 2014, 13:57
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर नगर में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के रैली स्थल के पास दो लोगों को चाकुओं के साथ पकड़ा गया है।
मानवेला इलाके में आज मोदी की रैली स्थल के पास मुन्नीलाल और तिलकधारी नाम के दो व्यक्तियों को चाकुओं के साथ पकड़ा । पांडेय ने बताया कि दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए चिलुआताल पुलिस थाने पर ले जाया गया है और उन पर आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 23, 2014, 13:42