`सांपों के खतरों से सुरक्षित की गई थी मोदी की रैली`

`सांपों के खतरों से सुरक्षित की गई थी मोदी की रैली`

`सांपों के खतरों से सुरक्षित की गई थी मोदी की रैली`पणजी : पिछले महीने गोवा में आयोजित प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की अति सुरक्षा वाली रैली को सांपों के खतरों से भी सुरक्षित किया गया था। रैली की मेजबानी करने वाले मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने शुक्रवार को कहा कि बैठक के दौरान भीड़ में कोई सांप नहीं घुस सके यह सुनिश्चित करने के लिए उस समय वन्यजीव विशेषज्ञों को तैनात किया गया था।

12 जनवरी को यह रैली पणजी के निकट मेरसेस में आयोजित की गई थी जिसमें एक लाख से अधिक लोग शामिल हुये थे। राज्य वन विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पार्रिकर ने कहा कि रैली के दौरान कम से कम दो सांप निकले। हमारे वन्यजीव विशेषज्ञों ने सही समय पर उन्हें पकड़ लिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 7, 2014, 14:13

comments powered by Disqus