राजपक्षे को मोदी के शपथ ग्रहण में निमंत्रण से नाखुश वाइको

राजपक्षे को मोदी के शपथ ग्रहण में निमंत्रण से नाखुश वाइको

राजपक्षे को मोदी के शपथ ग्रहण में निमंत्रण से नाखुश वाइकोनई दिल्ली: एमडीएमके नेता वाइको ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात में श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए जाने पर नाखुशी जाहिर की। वाइको ने बैठक के बाद मीडिया से कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री बने थे, उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंकाई राष्ट्रपति को न्योता नहीं दिया था। उन्हें क्यों आमंत्रित किया जा रहा है?

भाजपा सहयोगी वाइको ने राजपक्षे को `तमिलों का कसाई` करार देते हुए उन पर हजारों तमिल महिलाओं, बच्चों और निहत्थे लोगों की हत्या कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राजपक्षे का भारत आना तमिलनाडु के करोड़ों लोगों व दुनियाभर के तमिलों के लिए दुखद दिन होगा। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के सभी आठ देशों के प्रमुखों को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 23, 2014, 13:16

comments powered by Disqus