कानपुर में मोदी की `विजय शंखनाद रैली` का रास्ता साफ, हैलीकॉप्टर लैंडिंग को भी मंजूरी

कानपुर में मोदी की `विजय शंखनाद रैली` का रास्ता साफ, हैलीकॉप्टर लैंडिंग को भी मंजूरी

कानपुर में मोदी की `विजय शंखनाद रैली` का रास्ता साफ, हैलीकॉप्टर लैंडिंग को भी मंजूरीज़ी मीडिया ब्यूरो
कानपुर : आगामी 19 अक्टूबर को कानपुर के इंदिरानगर स्थित मैदान में प्रस्तावित नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर कानपुर जिला प्रशासन ने अपनी अंतिम मुहर लगा दी। प्रशासन ने मोदी के हैलीकॉप्टर लैंडिंग के आदेश को भी अंततः पारित कर दिया है। अब मोदी की विजय शंखनाद रैली के आयोजन का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है।

कई बाधाओं और अड़चनों को चीरते हुए मोदी अब कानपुर से उत्तर प्रदेश में अपनी चुनावी रैली का शंखनाद करेंगे। इसका नाम दिया गया है विजय शंखनाद रैली। पिछले करीब एक महीने से भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर चली आ रही सभी बाधाएं अब दूर हो गई है। अब मोदी का कानपुर की सरजमीं से गर्जना निश्चित हो गया है।

First Published: Thursday, October 17, 2013, 10:28

comments powered by Disqus