Last Updated: Wednesday, January 29, 2014, 21:47
मेरठ : नरेन्द्र मोदी की दो फरवरी को यहां शताब्दीनगर में प्रस्तावित विजय शंखनाद रैली के मद्देनजर पुलिस होटलों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों की आकस्मिक जांच करेगी।
जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने बुधवार को पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विशेषकर सुरक्षा की दृष्टि से शहर के बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ होटलों में भी आकस्मिक जांच करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान यह जरुर देखा जाए कि होटलों में बिना सही पहचान पत्र के कोई भी व्यक्ति ना ठहरा हो। बसों में कहीं ब्रेक डाउन न होना और जाम की स्थिति पैदा न हो सके इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था भी की जाए।
उधर, मेरठ जोन के आईजी आलोक शर्मा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की रैली के मद्देनजर सुरक्षा के हर पहलू को गंभीरता से परखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि रैली को देखते हुए एटीएस का 60 सदस्यीय दल मेरठ पहुंच गया है। सुरक्षा के मद्देनजर मेरठ जोन के सभी जिलों की पुलिस को यहां तैनात किया जा रहा है। गौरतलब है कि मोदी की बिहार रैली में हुए विस्फोट के तार मेरठ से जुड़े पाए गए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 29, 2014, 21:47