महिला आरक्षण विधेयक पर पहल करें मोदी: माकपा सांसद

महिला आरक्षण विधेयक पर पहल करें मोदी: माकपा सांसद

तिरुअनंतपुरम : केरल से लोकसभा में निर्वाचित एकमात्र महिला सांसद और माकपा केन्द्रीय कमेटी की सदस्य पीके श्रीमति ने गुरुवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को महिला आरक्षण विधेयक को कानून बनाने के लिए पहल करनी चाहिए।

कन्नूर से निर्वाचित श्रीमति ने कहा कि वह जानना चाहती हैं कि क्या मोदी लंबे समय से लंबित इस विधेयक को प्राथमिकता देंगे और अपने बयानों के मुताबिक कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि सदन में भाजपा का अब अपना बहुमत है। ठंडे बस्ते में पड़े इस विधेयक को बाहर लाने में सरकार के सामने कोई तकनीकी बाधा नहीं है।

उन्होंने कहा कि माकपा और वाम पार्टियां मोदी सरकार पर चुनाव पूर्व वादों को पूरा करने के लिए दबाव बनाएंगी। एक महिला होने के नाते, अभी ठंडे बस्ते में पड़े महिला आरक्षण विधेयक से जुड़े मुद्दे को उठाने में मेरी विशेष दिलचस्पी है जिसे पहले ही पास कर दिया जाना चाहिए था। कांग्रेस के मौजूदा सांसद के सुधाकरण को पराजित कर कन्नूर सीट जीतने वाली श्रीमति ने कहा कि समाज में महिलाओं की स्थिति को सुधारना उतना ही जरूरी है जितना उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना।

उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हम लोगों के पास कई कानून हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश उनमें कई विसंगतियां है। नयी सरकार को इन खामियों को दूर करने के लिए पहल करनी चाहिए और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत कानून बनाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 22, 2014, 17:04

comments powered by Disqus