देहरादून में गरजे मोदी, कहा-कांग्रेस चाहती है लोग गरीब रहें

देहरादून में गरजे मोदी, कहा-कांग्रेस चाहती है लोग गरीब रहें

देहरादून में गरजे मोदी, कहा-कांग्रेस चाहती है लोग गरीब रहेंज़ी मीडिया ब्यूरो

देहरादून : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है ताकि उसकी सरकारें चलती रहें।

मोदी ने उत्तराखंड में आई आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि वह आपदा को आज तक नहीं भूल पाए हैं। मोदी ने मौजूदा राजनीति पर अफसोस जाहिर की। उन्होंने कहा कि आज कोई किसी का दर्द नहीं बांटता, राजनीति बहुत निष्ठुर हो गई है।

बाबा रामदेव का बचाव करते हुए मोदी ने कहा कि रामदेव को फंसाने में जितनी ताकत कांग्रेस सरकार ने लगाई उसकी आधी ताकत भी आपदा से निपटने में नहीं लगाई।

मोदी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कि दिल्ली और देहरादून दोनों जगहों की सरकारें लोगों से कटी हुई हैं। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस चाहती है कि लोग गरीब रहें ताकि उनकी सरकारें चलती रहे।’

मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड के लोग पलायन करने पर मजबूर हो रहे हैं। एनडीए के कार्यकाल में उत्तराखंड को अलग राज्य का दर्जा मिला था और इस नए राज्य के विकास के लिए तत्कालीन एनडीए सरकार ने पैकेज की घोषणा की थी।

First Published: Sunday, December 15, 2013, 14:13

comments powered by Disqus