मोदी शपथ ग्रहण: सलमान व अन्य सितारों ने बिखेरी चमक

मोदी शपथ ग्रहण: सलमान व अन्य सितारों ने बिखेरी चमक

मोदी शपथ ग्रहण: सलमान व अन्य सितारों ने बिखेरी चमक  मुंबई : नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में सोमवार को कई सितारे आकर्षण का केन्द्र रहे। सलमान खान, धर्मेंद्र, अनुपम खेर जैसे अभिनेता और हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, किरण खेर जैसे अभिनेता सह नेता इनमें प्रमुख हैं।

इस समारोह में मोदी (63) ने दक्षेस देशों के राष्ट्रप्रमुखों, राष्ट्रीय नेताओं, धार्मिक नेताओं, उद्योगपतियों और फिल्म कलाकारों सहित कई गणमान्य लोगों के सामने भारत के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली।

कहा जा रहा है कि दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन, तमिल सुपरस्टार रजनीकांत और महान पार्श्वगायिका लता मंगेशकर को भी न्यौता भेजा गया था। लता ने हालांकि मोदी को एक पत्र लिखकर खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए समारोह में अपनी अनुपस्थिति पर अफसोस जताया।

लता ने हस्तलिखित पत्र में कहा, ‘‘आपका निमंत्रण मिलने के बावजूद मुझे भारी दिल से इसे ठुकराना पड़ा क्योंकि मेरा स्वास्थ्य मुझे समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दे रहा है।’’ इस पत्र को मोदी ने ट्विटर पर पोस्ट किया।

लता ने मोदी को नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘नरेंद्र भाई, आपकी नई यात्रा में आज पूरा देश आपके साथ है।’’ समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पीछे वाली कतार में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान बैठे देखे गये।

मोदी के एक अन्य समर्थक विवेक ओबेराय भी अपनी जैकेट पर कमल के निशान के साथ लोगों के बीच बैठे दिखे। धर्मेंद्र अपनी सांसद पत्नी हेमा मालिनी तथा शत्रुघ्न सिन्हा के साथ बैठे थे।

बालीवुड दंपति अनुपम और किरन खेर भी समारोह में उपस्थित थे। किरन ने चंडीगढ से भाजपा सांसद के तौर पर राजनीतिक जीवन शुरू किया है।

बालीवुड फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, संगीतकार बप्पी लाहिरी, पूनम ढिल्लों, विनोद खन्ना और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भी इस समारोह में उपस्थित थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 26, 2014, 22:03

comments powered by Disqus