मोदी शपथ ग्रहण: पाक से आया 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल

मोदी शपथ ग्रहण: पाक से आया 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल

अमृतसर : नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले 14 सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल रविवार को यहां पहुंचा। सोमवार के समारोह में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित अन्य नेताओं के भाग लेने की संभावना है।

शरीफ सोमवार सुबह नई दिल्ली पहुंचेंगे।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने भारत-पाक सीमा पर स्थित अटारी..वाघा वाले रास्ते से भारत में प्रवेश किया। उन्हें राजासांसी हवाई अड्डा ले जाया गया जहां से प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली रवाना हुआ।

शरीफ के अतिरिक्त दक्षेस के छह अन्य देशों के राष्ट्र प्रमुखों और सरकार प्रमुखों को गत 21 मई को शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता भेजा गया था। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री सोमवार को शाम छह बजे शुरू होने वाले मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से कुछ घंटे पहले राजधानी नई दिल्ली पहुंचेंगे।

शरीफ के साथ आने वाले प्रतिनिधिमंडल में उनके राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज, विशेष सहायक तारिक फातमी और विदेश सचिव एजाज चौधरी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 25, 2014, 20:09

comments powered by Disqus