Last Updated: Sunday, March 16, 2014, 00:02
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से सीट मिलने पर आभार जताया है। मोदी ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा कि वाराणसी की पवित्र नगरी से टिकट मिलने पर वह आभार प्रकट करते हैं। वाराणसी सीट से मुरली मनोहर जोशी सांसद हैं लेकिन उन्होंने मोदी के लिए अपनी सीट छोड़ दी है। पार्टी ने जोशी को कानपुर से टिकद दिया है।
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे। इस सीट से लालजी टंडन सांसद हैं, उन्होंने राजनाथ के लिए अपनी सीट छोड़ी है। राजनाथ गाजियाबाद से सांसद हैं।
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार देर रात तक चली बैठक में इन नेताओं की सीटों पर फैसला किया गया। चुनाव समिति ने यूपी की अधिकांश सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने के साथ ही हरियाणा और बिहार की कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया।
First Published: Sunday, March 16, 2014, 00:02