गोवा में मोदी की रैली दिसंबर के पहले सप्ताह में

गोवा में मोदी की रैली दिसंबर के पहले सप्ताह में

पणजी : प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी गोवा में दिसंबर के पहले सप्ताह में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा गोवा इकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने आज यहां पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद बताया कि इस जनसभा में एक लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।

गोवा के दो दिवसीय दौरे पर यहां आए पार्टी के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने इस बैठक की अध्यक्षता की जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर समेत वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। तेंदुलकर ने बताया कि बैठक के दौरान राज्य में दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी की समीक्षा की गई।

उन्होंने कहा, ‘गोवा में मोदी की जनसभा उन 100 सभाओं में से एक होगी जिनकी योजना बनाई गई है।’ तेंदुलकर ने कहा कि अभी इस बारे में अंतिम निर्णय लिया जाना शेष है कि मोदी की सभा उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित होगी या दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 18, 2013, 16:43

comments powered by Disqus