Last Updated: Thursday, February 6, 2014, 23:29
ज़ी मीडिया ब्यूरो पटना : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी एक बार फिर से बिहार में रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पटना के गांधी मैदान में हुंकार रैली के बाद यह दूसरी रैली होगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि नरेंद्र मोदी के बिहार में दूसरे चरण के प्रचार अभियान की शुरूआत आगामी तीन मार्च से होगी। तीन मार्च को नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे। बाद में सुशील कुमार मोदी ने नरेंद्र मोदी के मुजफ्फरपुर जिला आने से जुड़े कार्यक्रम के प्राप्त होने की पुष्टि भी की।
उत्तर बिहार के प्रमुख शहर मुजफ्फरपुर में आयोजित होने वाली नरेंद्र मोदी की यह रैली पटना के गांधी मैदान में पिछले साल 27 अक्तूबर को आयोजित हुंकार रैली के बाद दूसरी रैली होगी। मुजफ्फरनगर की यह रैली आगामी आम चुनाव के लिहाज से काफी अहम है क्योंकि अगर मोदी इस इलाके के लोगों के लुभाने में सफल रहे तो भाजपा को आसपास की कम से कम 10 से 12 लोकसभा सीटों का फायदा हो सकता है।
गांधी मैदान में आयोजित भाजपा की उक्त रैली में नरेंद्र मोदी के संबोधन के पूर्व वहां हुए छह सिलसिलेवार धमाके में छह लोगों की मौत हो गयी थी। इन धमाकों में मरने वाले लोगों के परिजनों को सांत्वना देने मोदी दो नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर पुन: बिहार आए थे।
नरेंद्र मोदी की धर्मनिरपेक्षिता को लेकर सवाल उठाने वाली बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने उन्हें चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने पर पिछले साल जून में भाजपा से नाता तोड़ लिया था। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, February 6, 2014, 23:23