संघ का प्रचार है ‘मोदी लहर’ : रघुवंश

संघ का प्रचार है ‘मोदी लहर’ : रघुवंश

वैशाली (बिहार) : देश में ‘मोदी लहर’ को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार तंत्र का हिस्सा करार देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज कहा कि बिहार के लोकसभा चुनाव परिणाम राष्ट्रीय जनता दल के पक्ष में चौंकाने वाले आयेंगे।

रघुवंश ने ‘भाषा’ से कहा, ‘ देश अथवा बिहार में कहीं कोई मोदी लहर जैसी बात नहीं है । यह भाजपा और संघ के प्रचार तंत्र का हिस्सा है जिसे मीडिया एवं अन्य प्रचार माध्यमों से परोसा जा रहा है। गांव में और आम जनता के बीच ऐसी कोई बात नहीं है। लोग परेशान हैं और अपनी छोटी छोटी तथा स्थानीय समस्याओं का समाधान चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘ करोड़ों रूपये खर्च करके भाजपा और मोदी का प्रचार किया जा रहा है । दिल्ली में मीडिया एवं अन्य माध्यमों से जो खबरें आ रहीं हैं, जमीनी हकीकत उससे बिल्कुल उलट है। राजद का जनाधार बढ़ा है, लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है और पार्टी के पक्ष में चौंकाने वाले परिणाम आयेंगे।’

रघुवंश ने दावा किया, ‘ राजद का मुख्य मुकाबला बिहार में भाजपा से है । मोदी देश का प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं लेकिन देश किसी साम्प्रदायिक तानाशाह को कभी स्वीकार नहीं करेगा।’ उन्होंने कहा कि भाजपा में मोदी को लेकर अफरातफरी मची हुई है। वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है। ‘ मोदी को कहीं सुरक्षित सीट नहीं मिल रही थी, इसके कारण मुरली मनोहर जोशी को दूसरे जगह कानपुर भेज दिया गया। आडवाणी की पार्टी में कोई नहीं सुन रहा है। जसवंत सिंह जैसे वरिष्ठ नेता को टिकट नहीं दिया गया।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 25, 2014, 14:18

comments powered by Disqus