Last Updated: Tuesday, March 18, 2014, 15:04

नागपुर : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 20 मार्च को वर्धा शहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे तथा यवतमाल में ग्रामीणों के साथ चाय पर चर्चा का आयोजन करेंगे। वहां मूसलाधार बारिश और ओलों से फसलों को नुकसान हुआ था।
राज्य भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र फडनवीस ने कहा, ‘मोदी 20 मार्च को अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए वर्धा इलाके में आ रहे हैं जहां पर पार्टी ने दो बार विधानपार्षद रह चुके रामदास तडास को उम्मीदवार बनाया है।’ तडास को कांग्रेस के सागर मेघे के खिलाफ उतारा गया है। फडनवीस ने बताया कि 20 मार्च की शाम में मोदी यवतमाल के दबाढी गांव का दौरा करेंगे जहां बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। वह ग्रामीणों के साथ चाय पर चर्चा में भाग लेंगे।
शिवसेना की निवर्तमान सांसद भावना गवली यवतमाल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 18, 2014, 15:03