मोदी देश के प्रधानमंत्री कभी नहीं बनेंगे: दिग्विजय

मोदी देश के प्रधानमंत्री कभी नहीं बनेंगे: दिग्विजय

मोदी देश के प्रधानमंत्री कभी नहीं बनेंगे: दिग्विजय भोपाल: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का विचार है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री कभी नहीं बनेंगे।

कांग्रेस महासचिव ने एक ट्वीट में बुधवार को कहा कि भारत में बहुत सारे समझदार व्यक्ति हैं और कट्टरपंथी भारत में कभी शासन नहीं कर सकता है। यह उन सभी के लिए जवाब है, जो मुझसे इस बारे में पूछते हैं। एक अन्य ट्वीट में सिंह ने बताया कि वह आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के मुरीद नहीं हैं। वह (केजरीवाल) ‘नौटंकीवाला’ है और केवल फालतू बातें बोल सकता है, जिनका उनके पास कोई ठोस प्रमाण नहीं होता है।

उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल पर कल वाराणसी में स्याही फेंकने वाली घटना की निंदा करता हूं। यह एक प्रकार से फासीवादी कार्य है। भाजपा फासीवादी पार्टी है और वह (भाजपा) ऐसे कार्य करती है। यह शर्मनाक घटना है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 26, 2014, 14:52

comments powered by Disqus