तीस्ता सीतलवाड़ व उनके पति के खिलाफ धन हड़पने का मामला दर्ज

तीस्ता सीतलवाड़ व उनके पति के खिलाफ धन हड़पने का मामला दर्ज

तीस्ता सीतलवाड़ व उनके पति के खिलाफ धन हड़पने का मामला दर्जअहमदाबाद : सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़, उनके पति जावेद आनंद, जकिया जाफरी के पुत्र तनवीर जाफरी तथा दो अन्य पर गुलबर्ग सोसायटी को एक संग्रहालय में तब्दील करने के लिए एकत्र 1.51 करोड़ रूपये की राशि हड़पने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 120 (बी), 406 और 420 के तहत और आईटी कानून की धारा 72 (ए) के तहत तीस्ता, आनंद, तनवीर तथा दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला गुलबर्ग सोसायटी को एक संग्रहालय में तब्दील करने के लिए दान के तौर पर एकत्र 1.51 करोड़ रूपये की राशि हड़पने के आरोप में दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि निवासियों के अनुसार, यह राशि वर्ष 2007 से 2012 के बीच विदेश से जुटाई गई थी और कहा गया था कि गुलबर्ग सोसायटी को संग्रहालय में तब्दील किया जाएगा। यह राशि तीस्ता के पास फिक्स्ड डिपॉजिट के तौर पर पड़ी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 6, 2014, 09:59

comments powered by Disqus