मोरारी बापू ने नरेंद्र मोदी को दी बधाई

मोरारी बापू ने नरेंद्र मोदी को दी बधाई

गोण्डा : संत मोरारी बापू ने सोमवार शाम देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नरेद्र मोदी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि व्यासपीठ राजपीठ को बधाई देती है। कामना है कि मोदी को भारत की सेवा के लिए जो दायित्व मिला है उसे वह जी जान से अदा करेंगे।

गोस्वामी तुलसीदास की जन्म स्थली राजापुर में आयोजित कथा की शुरूआत करने से पूर्व संत बापू ने कहा कि मेरा मानना है कि व्यासपीठ की कुछ सीमाएं और मर्यादाएं हैं जिसके चलते ‘प्रमाणित दूरी’ जरूरी है। ऐसी स्थिति में मैं व्यासपीठ से उनका (मोदी का) तिलक कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरे पास मोदी की तरफ से शपथ ग्रहण में पहुंचने के लिए बार बार फोन आ रहा है, लेकिन मैंने विनम्रतापूर्वक कहा है कि इस व्यासपीठ से शपथ से पूर्व ही उनका तिलक कर रहा हूं क्योंकि देश की सवा करोड़ जनता ने पहले ही मोदी का राजतिलक कर दिया है।

उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का राजतिलक भी संध्या के समय हुआ था आज संविधान के अनुरूप देश चलाने वाले प्रमुख का राजतिलक भी संध्या को हो रहा है। मोरारी बापू ने यह भी कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री बनने पर केवल नरेंद्र मोदी को ही बधाई नहीं दी है, बल्कि जब वी पी सिंह प्रधानमंत्री बने थे तब उन्होंने तिरूपति से उन्हें भी बधाई और शुभकामनाएं दी थीं। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 26, 2014, 16:11

comments powered by Disqus