कोहरे के दौरान 20 से अधिक रेलगाड़ियां रद्द होंगी

कोहरे के दौरान 20 से अधिक रेलगाड़ियां रद्द होंगी

नई दिल्ली : उत्तर रेलवे ने सर्दी के दिनों में पड़ने वाले घने कोहरे के मद्देनजर 28 दिसंबर से 20 रेलगाड़ियों को रद्द करने और कुछ का मार्ग बदलने की योजना बनाई है।

झारखंड सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, हावड़ा-दिल्ली एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस और वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस उन 20 रेलगाड़ियों में शामिल हैं जिनका परिचालन दिसंबर के आखिर से 15 फरवरी के बीच नहीं होगा।

उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन रेलगाड़ियों के लिए टिकटों की बुकिंग नहीं होगी और आरक्षण व्यवस्था में इसके मुताबिक बदलाव किया जाएगा। हावड़ा लाल किला एक्सप्रेस, हावड़ा उदयन आभा एक्सप्रेस सहित छह रेलगाड़ियों का परिचालन आंशिक तौर पर रद्द किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 26, 2013, 17:29

comments powered by Disqus